Sunday, May 5, 2013

ये सारे तथ्य मेरे व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर प्रमाणित हैं !


घोटालों की कड़ी में रेलवे मंत्रालय का ये घोटाला तो रेलवे के अंदर घोटाले का एक पक्ष मात्र है यदि निष्पक्ष, निडर, ईमानदारी एवं राजनैतिक हक्ष्तेप से दूर रह कर जाँच की जायेगी तो घोटालों के कई अन्य पक्ष भी उजागर हो पाएंगे जिसमे एक पक्ष पैंट्री कार कांट्रेक्ट  आवंटन का होगा | और पता चलेगा का कि किस प्रकार देश की जनता को तयशुदा कीमतों से अधिक (लगभग दुगनी) कीमत पर अधूरा भोजन परोसा जा रहा है | जैसे रेलवे बोर्ड ने Standard Casserole meals  के तहत  Vegetarian Meals के लिए  45.00 से 50 रूपये तय है जबकि वसूले जाते हैं 80 रुपये इसी तरह Non- Vegetarian Meals के लिए  50.00 से 55.00 और यहाँ भी वसूले जाते हैं 100 – 120 रूपये !

ये सारे तथ्य मेरे व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर प्रमाणित हैं एवं कई बार पेंट्री कार वालों से इन तथ्यों पर बहस होने के बाद मुझे तयशुदा कीमत पर ही भोजन परोसा गया है |

मित्रों आपको ये लिंक भी दे रहा हूँ जहाँ आप देख सकते हैं की किन शर्तों एवं मूल्यों के आधार पर पेंट्री कार  का आवंटन होता है |
http://www.indianrailways.gov.in/railwayboard/uploads/directorate/traffic_comm/Comm-Cir2K12/CC-78.PDF

No comments:

Post a Comment